लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब शिशु वार्ड में आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुई है। घटना के बाद वार्ड में मौजूद सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया गया। इधर घटना की सूचना पर उपायुक्त शशिरंजन मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिकारी को कई निर्देश भी दिए।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिशु वार्ड के एक एचएफएमसी मशीन में हाई वोल्टेज के कारण आग लग गई थी। जिसके बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। आगजनी की घटना में सिर्फ उपकरण को नुकसान हुआ है। फिलहाल हालात सामान्य है। सभी बच्चों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
घटना के बाद टेक्नीशियन अस्पताल में पहुंचे और सभी तरह की जांच की गई। उल्लेखनीय है कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रसूति एवं बच्चा वार्ड नए भवन में एक वर्ष पहले ही शिफ्ट किया गया है। बच्चा वार्ड का एसएनसीयू चौथे फ्लोर पर है, जहां आगजनी की घटना हुई थी। इधर घटना की सूचना पर विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया।