लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शनिवार को पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को सदर प्रखंड परिसर में जिला स्तरीय विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखिलेश कुमार व संचालन लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखिलेश कुमार, शंकर महाराज, स्वेता ढींगरा,आयशा खान,संजय सिंह यादव,निशिकांत,परमानंद उपाध्याय, रोजलिना बारा,रीतू कुजूर, अमित आकाश,कमल प्रकाश,बीडीओ जागो महतो,सीओ अमरदीप बल्होत्रा,लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मौके पर मुख्य अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखिलेश कुमार ने कहा कि विधिक सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य समाज के कमजोर वंचित लोगों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि समाज में कमजोर वंचित लोगों को मदद कैसे पहुंचा जाए इस उद्देश्य से आज जिले के सभी प्रखंडों में सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि जब तक आप अपने अधिकार के प्रति सजग नहीं होंगे तब तक आप लाभ से वंचित रहेंगे । उन्होंने कहा कि पलामू में डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के मामले काफी सुनने को मिलता है यह सब अंधविश्वास है।
मौके पर संजय सिंह यादव सिविल जज सीनियर डिवीजन ने कहा कि महिलाओं के लिए बहुत सारे कानून बने हैं। उन्होंने कहा कि डालसा के माध्यम से गांव-गांव में जाकर लोगों को विधिक सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है। ताकि लोग अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों को भी जाने। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए डालसा से मुफ्त में वकील मुहैया कराए जाते हैं । साथ ही लोगों को मदद करने के लिए पीएलभी नियुक्त किए गए हैं। ताकि हर संभव लोगों को सहायता प्रदान करें।
इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में सशक्तिकरण शिविर का आयोजन आज किया गया है। इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार में किसी भी तरह का समस्या हो तो आप आवेदन दे सकते हैं। शिविर में सदर प्रखंड के जोड़ की एक विधवा महिला ने बताया कि उसके पति के मृत्यु हुए युग बीत गया परन्तु आवास का लाभ अभी तक नही मिला। जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार ने बीडीओ सदर को निर्देश दिया की इस महिला को बिधि सम्मत सरकारी योजना का लाभ दिलाए।
विशेष शिविर में उन्होंने अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा अबुआ आवास ,प्रधानमंत्री आवास,बकरी,बीज, दवा, स्कूली बच्चों को साइकिल ,पेंशन आदि के अलावे महिला स्वयं सहायता समूह को ऋण मौके पर आयशा खान ,स्वेता ढींगरा, शंकर महाराज , सिविल जज सीनियर डिवीजन समेत अन्य लोग उपस्थित थें।