लाइव पलामू न्यूज: अगर आप रांची से वाराणसी जाने की तैयारी में है तो जरा ठहरिए, पहले यह चेक कर लीजिए कि जिस तारीख को आपको यात्रा करनी है उस दिन रांची- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस चल रही है या नहीं। दरअसल, कुछ तारीखों को यह ट्रेन रद्द की गई है। बता दें कि रांची से वाराणसी जाने वाली ट्रेन पलामू के रास्ते से होकर गुजरती है। पलामू और रांची से बड़ी संख्या में यात्री वाराणसी जाते हैं। दरअसल, दक्षिण पूर्वी रेलवे के अंतर्गत रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर सह एलिवेटेड रोड सह आरओबी के निर्माण के लिए ट्रैफिक से पावर ब्लॉक लिया गया है।

जिसके कारण रांची से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611) को 16, 20 और 21 दिसंबर को रद्द किया गया है। जबकि वाराणसी से रांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612) को 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द किया गया है। वहीं विशाखापट्टनम से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 18311 विशाखापट्टनम वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर और वाराणसी से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन 18312 वाराणसी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 23 दिसंबर को रद्द रहेगी।

उक्त आशय की जानकारी धनबाद रेल डिवीजन के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी अमरेश कुमार ने दी है। बता दें कि ट्रेन के माध्यम से पलामू के इलाके के लोग वाराणसी जाते हैं। वाराणसी जाने के लिए यह एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन है। पलामू के डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, उंटारी रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकती है। लातेहार के बरवाडीह, लातेहार, टोरी में यह ट्रेन रुकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *