लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: मेदिनीनगर के सभी थाना व अंचल स्तर पर अवैध बालू उठाव को उपायुक्त ने पूर्णरूपेण रोक लगा दिया है । लेकिन प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए स्थानीय बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का खनन व भंडारण बेधड़क जारी है। वे मनमर्जी से बालू की बेखौफ निकासी में दिन-रात लगे हुए हैं। ताजा मामला चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवसाने पंचायत का है। जहां टोला मड़ही में प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने उत्क्रमिक प्राथमिक विद्यालय के पास बालू माफियाओं के द्वारा दर्जनों ट्रैक्टर से जमा बालू का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि एनजीटी ने नदी से बालू खनन व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है। उल्लेखनीय है कि प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर अवसाने पंचायत से सटकर कोयल नदी गुजरती है। जहां बालू माफियाओं ने अवैध तरीके से बालू का भंडारण कर रखा है। एनजीटी लागू होने के बावजूद भी बालू माफिया धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं। इस संबंध में अवसाने पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए बालू का भंडारण कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रखंड व जिले में पेयजल संकट की स्थिति को देखते हुए डीसी ने रेत के भंडारण व खनन रोक लगाई है। बावजूद इसके अवैध बालू का खनन व उठाव बेखौफ चल रहा है।