लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: ऑटो चालकों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन और झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के तत्वावधान में सोमवार, पांचवे दिन भी आन्दोलन जारी रहा। समाहरणालय में जहां धरना प्रदर्शन किया गया, वहीं सड़कों पर ऑटो का परिचालन ठप कराया गया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामाकांत दुबे ने की। धरने का नेतृत्व केंद्रीय संगठन सचिव राकेश कुमार सिंह ने किया।
इस आन्दोलन में क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया शामिल हुए। उन्होंने पूरे मामले को समझा और ऑटो चालकों की मांगों को जायज ठहराते हुए पहल करने का भरोसा भी दिलाया। विधायक को महासंघ के नेताओं ने बताया कि उनके आन्दोलन का आज पांचवा दिन है, लेकिन अबतक मांगों को लेकर कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गयी है।
इस दौरान विधायक ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं संबंधित अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करूंगा। ऑटो चालकों की हड़ताल से आम नागरिकों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए ठोस और आवश्यक कदम उठायेंगे। किसी भी परिस्थिति में चालकों को जिला प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों के जरिये शोषण नहीं करने दिया जाएगा। महासंघ के जरिये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांगों की पूर्ति नहीं होने और जिला प्रशासन की तानाशाही रवैया के खिलाफ 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना आमरण अनशन में तब्दील किया जायेगा । साथ ही अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा, जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी।