लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सोमवार को जिला स्कूल मैदान में जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया गया। इसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू व जिला खेल पदाधिकारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मेदिनीनगर के जिला स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक लोक नृत्य,एकल लोक नृत्य,सामूहिक लोक गीत,एकल लोकल गीत,कविता लेखन,कहानी लेखन,फोटोग्राफी आदि सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
इसमें पलामू जिले के स्कूल,कॉलेज से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम,द्वित्तीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र दिया जायेगा।जिला स्तरीय युवा उत्सव के प्रथम विजेता मंगलवार को आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम विजेता 21-23 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय के सिकंदर,एनएसएस कोऑर्डिनेटर सहित अन्य उपस्थित रहे।