लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम में इस सप्ताह आमंत्रित समूह के रूप में स्थानीय किसान भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक बुधवार को समाहरणालय सभागार में पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 बजे के बीच ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में गढ़वा सदर अनुमंडल क्षेत्र के ऐसे इच्छुक किसानों को खुले रूप से आमंत्रित किया गया है जो कृषि से जुड़े अपने किसी निजी मामले या सभी किसानों से जुड़े किसी सामूहिक विषय को रखना चाहते हों। इस संबंध में कार्यक्रम के होस्ट अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं कृषि से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संबद्ध अन्य विभागों के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी, जो अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं पहलों के बारे में किसानों को जानकारी देंगे और उनसे जुड़ी शंका और शिकायतों का समाधान भी करेंगे।