लाइव पलामू न्यूज मेदिनीनगर: विगत 6 दिनों से मेदिनीनगर में आमरण अनशन पर बैठे राज्य ऑटो चालक महासंघ का अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। नगर आयूक्त जावेद हुसैन,प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य लवली गुप्ता ने ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष रामाकांत दुबे को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। वहीं ऑटो चालक महासंघ द्वारा उनकी पांचों मांग को जिला प्रशाशन ने स्वीकृति दी। मौके पर मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह , पूर्व जिला परिषद सदस्य लवली गुप्ता,केंद्रीय संगठन सचिव राकेश सिंह समेत ऑटो चालक संघ के सभी ऑटो चालक मौजूद थें। इसके साथ ही पूर्व की भांति शहर में ऑटो का परिचालन शुरू कर दिया गया है।