लाइव पलामू न्यूज: मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में JSSC द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले को लेकर सुनवाई होनी है। याचिकाकर्ता प्रकाश कुमार एवं अन्य ने परीक्षा रद्द करने और मामले की CBI जांच की मांग की है। चीफ जस्टिस MS रामाचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित झारखंड CGL परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा हो गया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी CBI को जिम्मेदारी सौंपी जाए। उल्लेखनीय है कि सोमवार से परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इधर परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने JSSC कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया साथ ही JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।