लाइव पलामू न्यूज: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद आर अश्विन ने इसका ऐलान किया। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर खबर की पुष्टि की। अश्विन मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन पर्थ में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे।
वहीं एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इसके बाद ब्रिस्बेन में उन्हें फिर ड्रॉप कर दिया गया। बुधवार को मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अलविदा कहने का निर्णय लिया। गाबा मैदान पर खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत को इस टेस्ट को जीतने के लिए 275 रन बनाने थे लेकिन खराब रोशनी और बारिश की वजह से पांचवें और आखिरी दिन का खेल लंच के बाद आगे नहीं बढ़ पाया। बारिश की वजह से जब खेल रुका तब भारत ने बिना किसी नुकसान के 2.1 ओवर में 8 रन बना लिए थे।
उल्लेखनीय है कि रविचंद्रन अश्विन सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप स्पिनरों में से एक रहे हैं। स्टार स्पिनर वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विजेता टीम का हिस्सा भी थे। दाएं हाथ के स्पिनर भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 मैच खेले हैं और 537 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन के नाम ODI में 156 और T20 में 72 विकेट हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने भारत के लिए बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल है।