लाइव पलामू न्यूज मेदिनीनगर: मंगलवार देर शाम एसडीएम सुलोचना मीणा ने छापेमारी कर करीब दो लाख का पटाखा बरामद किया गया है। इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने बताया कि हमें कई बार शिकायत मिली थी कि बिना लाइसेंस के पटाखा बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुकान शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में है। पटाखा बेचने वाले को आदेश भी दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके वह चोरी छिपे पटाखा बेच रहा था। उक्त व्यक्ति द्वारा शटर बंद करके पटाखा की बिक्री की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जितना पटाखा वह बेच रहा था उसके लिए उसने लाइसेंस नहीं लिया था।
इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखा बेचना आर्म्स एक्ट के तहत उल्लंघन का मामला है। इसलिए कार्रवाई की गयी है। उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि जो भी पटाखा बेचते हैं वे लाइसेंस लेने के बाद ही पटाखा बेंचें। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।