लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: झारखंड हाईकोर्ट ने एक बार फिर से JSSC-CGL परीक्षा आयोजित करने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी सतवत इन्फो सोल प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, अदालत ने JSSC द्वारा एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किये जाने के एकल पीठ के आदेश को बरकरार रख आउटसोर्सिंग एजेंसी की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए JSSC द्वारा एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने के फैसले को सही ठहराया है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पहले ही JSSC के फैसले को उचित मानते हुए एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश दिया था। लेकिन एजेंसी ने इसके खिलाफ पुन: अदालत का रुख किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *