लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: नगर ऊंटारी पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी सत्या पासवान हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.65 बोर की देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की चार जिंदा गोली, एक पल्सर बाईक एवं दो मोबाईल भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी यासीन खान के पुत्र इकबाल खान और गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुवा निवासी असगर अंसारी के पुत्र शोहदाग खान के रूप में हुई है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी दीपक कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि विगत तीन दिसंबर को नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के गोसाईंबाग स्थित लाइन होटल के पास अपराधी सत्या पासवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मामले में कुख्यात अपराधकर्मी इकबाल खान एवं एक अन्य अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस कांड के अनुसंधान एवं गिरफ्तारी के लिए नगर ऊंटारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस दौरान पता चला कि घटना में इकबाल खान के अतिरिक्त दूसरा अपराधकर्मी विशुनपुर निवासी तौसिम खान उर्फ तौसीफ के जरिये घटना को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह हत्या दोनों ने एक अन्य अपराधी शोहदाब अंसारी के साथ मिलकर व्यवसायियों में दहशत फैलाकर उनसे रंगदारी वसूलने के लिए की थी। इतना ही नहीं इस हत्या के बाद नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में एक और हत्या करने की योजना थी। जिसकी रेकी शोहदाब खान कर रहा था। घटना में प्रयुक्त दोनों पिस्टल तौसीम खान लेकर भागने में सफल रहा।

छापामारी दल में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के अलावा नगर ऊंटारी पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार आदि शामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *