लाइव पलामू न्यूज: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती के संकेत के बाद कमजोर वैश्विक रुख और लगातार चौथे दिन बिकवाली हावी रहने की वजह से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को खुलते ही धड़ाम हो गया। शुरूआती कारोबार में ही सेंसक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। जहां सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,162.12 अंक की गिरावट के साथ 79,020.08 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 328.55 अंक फिसलकर 23,870.30 अंक पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थें। उल्लेखनीय है कि बीते दिन सेंसेक्स 502.25 अंक (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 137.15 अंक (0.56 फीसदी) की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ था। विगत चार दिनों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।

दरअसल, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के अनुमान के कारण भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। यूएड फेड ने अगले साल ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का अनुमान जताया है। यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में साल की सबसे बड़ी गिरावट आई। एसएंडपी 500 2.9 फीसदी तक गिर गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,123 अंक यानी 2.6 फीसदी लुढ़क गया। वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। इसका असर अब भारतीय बाजारों पर भी देखा जा रहा है।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 79,020.08 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 23,870.30 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। इधर रुपया भी शुरुआती कारोबार में 12 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 85.06 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और डॉलर के मुकाबले 85.00 के स्तर को पार चला गया। इससे पहले बुधवार को रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.94 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *