लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: झालसा के निर्देशानुसार गुरुवार को आम लोगों में कानूनी साक्षरता व जागरूकता के लिए 90 दिवसीय व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रभातफेरी निकालकर किया गया।‌ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीएसजे) सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभातफेरी सिविल कोर्ट से निकल कर काली मंदिर, समाहरणालय व अमवाटीकर मोड़ तक गयी।

Birla Open minds international school Daltonganj

मौके पर मनोज सिंह ने कहा कि 90 दिवसीय इस व्यापक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला के हर शहर, गांव और घर तक पहुंचकर एक-एक लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, साइबर ठगी, ड्रग्स, डायन-बिसाही और बाल मजदूरी समेत अन्‍य सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।

टीम में एलएडीसीएस के अधिवक्ता, एनजीओ, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100, डायन बिसाही मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर 181 समेत अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर कुटूम्ब न्यायालय राजीव आनंद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दूबे, सीजेएम मो. अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, सब जज तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय बार एसोसिएशन के सदस्य, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण एवं पीएलवी के सदस्य मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *