लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: भारतीय प्रशासन की प्रभावशीलता को बढ़ावा देने और नागरिक सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक “सुशासन सप्ताह” मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह–”प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत जिले अंतर्गत लातेहार प्रखंड के जालिमखुर्द, चंदवा प्रखंड के सेरक, बनहर्दी, सासंग, मनिका प्रखंड के दुन्दू, विष्णुबांध, मटलौंग, महुआडांड़ प्रखंड के चंपा, महुआडांड़, अंबाटोली, बरियातू प्रखंड के बरियातू, डाढ़ा, बालूमाथ के सेरेगडा, गणेशपुर, बरवाडीह प्रखंड के केचकी, बेतला, पोखरीकला, गारू प्रखंड के बारेसाड़, मायापुर, हेरहंज प्रखंड के हेरहंज , सरयू प्रखंड के घसीटोला पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया।

Birla Open minds international school Daltonganj
Birla Open minds international school Daltonganj

जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों द्वारा ऑन द स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केन्द्र व राज्य सरकार से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से यह शिविर लगाया गया है। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ ही दवा का वितरण किया गया।

जॉब कार्ड, राशन कार्ड व अन्य योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया। पंचायत स्तरीय शिविर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए, इसमें विभिन्न आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *