लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां हुसैनाबाद के जपला-मोहम्मदगंज मुख्य पथ के सबनवां गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौत के बाद उग्र लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया।

क्या है मामला:-
दरअसल, गुरुवार की शाम सड़क के किनारे कुछ ग्रामीण अलाव ताप रहे थें। इसी बीच एक अनियंत्रित वाहन सभी को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरा। इस दुर्घटना में अलाव ताप रहे दो युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अरशद खान और 21 वर्षीय आसिफ खान के रूप में हुई है। जबकि दो अन्य जहांगीर खान व हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है। इधर घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया। वहीं गाड़ी में बैठे व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। हादसे से उग्र ग्रामीणों ने जपला-मोहम्मदगंज पथ को जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित गाड़ी ने पहले खड़ी बाइक और स्कूटी को रौंदा फिर अलाव ताप रहे लोगों को भी रौंद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *