लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्च रोड में शनिवार की सुबह मार्निंग वॉक पर निकले युवक से दो बदमाशों ने लूटपाट की घटना काे अंजाम दिया। बदमाशों ने युवक से मारपीट कर सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन एवं 11,180 रूपए लूट कर फरार हाे गये।
इस संबंध में पीड़ित बेलवाटीकर निवासी कुंदन कुमार ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। लूटपाट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कुंदन मॉर्निंग वॉक पर निकला हुआ था। वह डा. आरपी सिन्हा की क्लीनिक से होते हुए चर्च रोड से गुजर रहा था। इसी क्रम में पीछे से दो बदमाश आए और उसे पकड़ लिया।
लूटपाट करते हुए उससे जमकर मारपीट की। इस कारण उसके होंठ में तीन टांके भी लगे हैं। कुंदन ने इलाज कराने के बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है। जल्द ही बदमाशाें पुलिस की गिरफ्त में होंगे।