लाइव पलामू न्यूज/साहिबगंज: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, शनिवार अहले सुबह गंगा से पानी भरने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी नदी में डूब गई। वहीं वाहन का चालक अरुण कुमार भी लापता हो गया है। घटना राजमहल अनुमंडल के गंगा तट पर सुबह करीब 7:45 बजे हुई।

Birla Open minds international school Daltonganj

क्या है मामला:-
दरअसल, राधा नगर में तैनात अग्निशमन वाहन में पानी की कमी होने पर वह गंगा से पानी भरने के लिए तट पर पहुंचा। गाड़ी चालक अरुण कुमार गाड़ी बैक कर रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वाहन गंगा में समा गया। इधर घटना की सूचना पर राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, SDPO विमलेश त्रिपाठी, CO यूसुफ शेख और अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे।
इधर चालक की तलाश के लिए गोताखोरों को गंगा में उतारा गया। जो लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक चालक का पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *