लाइव पलामू न्यूज: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस के कजान शहर पर एक बड़े ड्रोन अटैक की खबर सामने आई है। कजान रूस की राजधानी मास्को से कुछ ही मील की दूरी पर स्थित है। हमला कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में किया गया है। इस हमले को अमेरिका में हुए 9/11 हमले की तरह बताया जा रहा है। ड्रोन हमले के कारण भारी नुकसान की सूचना सामने आ रही है। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किये जा रहे हैं।
इधर, रुस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि एक ड्रोन को मार गिराया गया है। इस हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ होने की आशंका है। हमला रिहाइशी इलाके के बहुमंजिला इमारतों पर हुआ है। प्राप्त सूचना अनुसार, रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने एक ड्रोन को नाकाम कर दिया। जो तीन ड्रोन इमारतों से टकराये। उस कारण जोरदार धमाके हुए। फिलहाल हमले के कारण हुए नुकसान व हताहतों के बारे में सूचना नहीं मिल पायी है।
रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक ने कजान के मेयर ऑफिस के हवाले से बताया कि ड्रोन हमले के कारण तीन जिलों, सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में घरों में आग फैल गयी है। फिलहाल वहां बचाव अभियान जारी है।