लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शनिवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा ने शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित विभिन्न खाद्द पदार्थ बेचने वाले दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दुकानों की तरफ से आमजनों को परोसे जाने वाले क्रीम रॉल, वेज पैटीज, पनीर पैटीज, समोसे आदि का सैंपल लिया। इसके साथ ही कई दुकानों में एक्सपायरी तेल, चिप्स आदि की भी जांच की गई। वहीं निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर लाइसेंस स्टॉल नहीं किया गया था। उन्हें अपने प्रतिष्ठानों पर लाइसेंस की प्रति को इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया। वहीं ऐसे दूकान जहां डस्टबीन का कैप नहीं था उन्हें कैप युक्त डस्टबीन इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया।