लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शनिवार को चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत में स्व. रंजीत सिंह सह शहीद विष्णुदेव सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता सह जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ,चैनपुर पूर्व जिला परिषद सदस्य संटू चौरसिया एवं विकास दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के शुरुआत में शहीद विष्णुदेव सिंह एवं रंजीत सिंह के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में सिंगरा और कांके कला के खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहां उपस्थित ग्रामीण जनता एवं खिलाड़ियों को संबोधित कर भाजपा नेता ज्योति पांडे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के खेल में निखार आता है। खेल के माध्यम से हमारा मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहता है आज के समय में खेल में कई युवा अपना करियर बना रहे हैं जरूरत है तो सिर्फ अपने हुनर को पहचान कर कड़ी मेहनत करने की खेल में हम टीम भावना से खेलकर दोस्ताना संघर्ष में जितना सीखते हैं।
आज जरूरत है तो पलामू के खिलाड़ियों को प्रशासन की तरफ से उचित व्यवस्था देने की इस टूर्नामेंट आयोजन में मुरली सिंह, ठाकुर दयाल सिंह, चंदन सिंह, सुधीर सिंह, मुकेश सिंह, पंचम सिंह, मिथलेश सिंह, राजू सिंह आकाश सिंह,अनुज ठाकुर, तबारक अली, कुंदन सिंह चेरो, डॉ संजय चौधरी,अनिल चौधरी शादी कई लोग उपस्थित हैं।