लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: रविवार को वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की कपड़ा बैंक ईकाई संडे अभियान के तहत सतबरवा के ठेमा गांव के भुईयां टोली पहुंची। जहां सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच जींस, टीशर्ट, पाजामा,शर्ट, फ्रॉक, साड़ी, सलवार समीज,जैकेट, कार्डिगन, टोपी, मफलर, शॉल, मोजा ,स्कार्फ और कंबल का वितरण किया। इस मौके पर टीम वरदान के कार्यकर्ताओं ने लोगों को साफ सुथरा रहने और अपने बच्चों को नजदीक के स्कूल में अवश्य भेजने की सलाह दी।
मौके पर संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने सभी को आधार कार्ड बनवाने और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की जिससे उनका जीवन बेहतर बन सके। मौके पर उपस्थित फरहा नाज, कंचन गुप्ता,लक्ष्य श्रेष्ठ, विवेक वर्मा, प्रमिला साहू, अमन कुमार, महेश साहू आदि ने वितरण कार्य में भरपूर सहयोग दिया और संस्था के कार्यों से ग्रामीणों को अवगत कराया। विकास की बाट जोहते सतबरवा के ठेमी गांव का भुईयां टोला हमारे माध्यम से यहां के जनप्रतिनिधियों की नजर में आए और यहां के लोगों की जीवन स्तर सुधरे यही टीम वरदान की कामना है।