लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: “कॉफी विद एसडीएम” की तीसरी कड़ी में इस सप्ताह सदर अनुमंडल क्षेत्र के उन व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है जो व्यवसाय से जुड़े सामूहिक मुद्दों या अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को अनुमंडल प्रशासन के सामने रखना चाहते हैं। उक्त कार्यक्रम बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में व्यवसायियों के सुझाव के अनुरूप अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिससे समस्याओं और सुझावों पर प्रभावी चर्चा की जा सके। उल्लेखनीय है कि “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम की शुरुआत नागरिकों की समस्याओं को सीधे समझना और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने को लेकर हुई है।
बताये चलें कि “कॉफी विद एसडीएम” इससे पहले सेवानिवृत्त शिक्षकों और किसानों के साथ आयोजित किया जा चुका है, जिनमें नागरिकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दिखाई थी।