लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विगत दिनों डुमरी पंचायत के झांटीटोला गीतहर में माता पिता के निधन के बाद चार बच्चे अनाथ हो गए थें। जिसके कारण उनके भोजन पर आफत आ गयी थी। इस खबर के प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त ने संज्ञान लिया था। जिसके बाद डीसी के निर्देशानुसार सोमवार को मनातू बीडीओ अनुज बांडों उक्त बच्चों के पास पहुंचे और चारों बच्चों को कपड़ा, कंबल, जूता, चप्पल, राशन व पैसा दिया।
मौके पर बीडीओ ने पंचायत सेवक को निर्देश दिया कि बच्चों के माता-पिता का जल्द से जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें पारिवारिक लाभ से लाभान्वित करें। वहीं बच्ची को कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। वहीं आस पड़ोस, रिश्तेदार और लोगों को बीडीओ ने सचेत करते हुए कहा कि इन बच्चों पर नजर रखें और किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल उन्हें सूचित करें। वहीं प्रशासन के इस कार्य से प्रसन्न ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों को धन्यवाद दिया।