लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लातेहार जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया। सोमवार को सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम की जिला स्तरीय कार्यशाला अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि प्रशासन की पहुंच हर गांव तक होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थें।
अपर समाहर्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है, क्योंकि बिना जन प्रतिनिधियों के सहयोग के गांव का विकास संभव नहीं है।