लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शुक्रवार को जिला आपुर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने जिला सहकारिता कार्यालय में जिले में हो रहे धान अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 67408 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गयी है। वहीं अधिप्राप्ति किये गये धान के विरुद्घ 10224 क्विंटल धान का उठाव हो पाया है। इसपर उन्होंने संबंधित राइस मिलर को सभी केंद्रों से धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने एवं एडवांस सीएमआर जमा करते हुए अविलंब रूप से धान का उठाव करने की बात कही।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सभी केंद्र संचालकों को किसानों को एसएमएस भेजकर जागरूक करने तथा धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी योग्य किसान इस योजना से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति से सम्बंधित किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने पर यदि शिकायतें प्राप्त होती है तो उक्त को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सभी पैक्स अध्यक्ष,सभी मिलर व एफपीओ उपस्थित रहे।