लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: कुछ लोगों ने थाना परिसर में जब्त मोटरसाइकिल को ले जाने का प्रयास किया और रोके जाने पर पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता की थी। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल पुलिस ने रविवार की रात दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद दोनों को जब्त कर थाना परिसर में रखा था।
इसी दौरान रविवार देर रात करीब 12 बजे, करीब 10 लोग स्कार्पियो पर सवार होकर गढ़वा थाना पहुंचे और बिना किसी को सूचना दिए जब्त मोटरसाइकिलों को ले जाने लगे। जिस पर ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी महेंद्र पासवान ने उन्हें रोका। जिसके बाद इन लोगों ने पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की।
जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जिसे देखते ही पांच लोग भागने में सफल हो गए। वहीं पुलिस ने 5 लोगों, बोंगासी निवासी आशुतोष उपाध्याय, अजय कुमार उपाध्याय, रंजन कुमार उपाध्याय, प्रवीण चौबे और शशिकांत चौबे को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि घटना में शामिल भागे हुए अन्य पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।