Accident

LIVE PALAMU NEWS DESK : झारखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है। ये दुर्घटनाएं हजारीबाग, पलामू और कोडरमा जिले में घटी।

पलामू : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में एक चैनपुर अंचल में नाजिर के रुप में कार्यरत कर्मचारी की बाइक की एक एसयूवी से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चैनपुर निवासी राकेश कुमार (40) के रूप में हुई है।


हजारीबाग : गुरुवार की दोपहर हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही-घाटो रोड पर हुई भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दरअसल, एक वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बहेरा के सोनरा टोला निवासी अभिषेक मुर्मू (21) और उसके साले बंदी सोरेन के रूप में हुई।

कोडरमा : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना चंदवारा बाजार में काली मंडप के पास हुई। जहां बाइक सवार सागर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान हो रही बारिश के कारण उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और फिसलकर सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरी दुर्घटना रांची-पटना राजमार्ग पर उरवान मोड़ के पास हुई। जहां एक अन्य मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मदनगुंडी निवासी 45 वर्षीय वरुण पांडे के रूप में हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *