LIVE PALAMU NEWS DESK : उतराखंड के केदारनाथ में रविवार,15 जून की सुबह श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रही एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। दुर्घटना में हेलिकॉप्टर के पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 23 महीना का बच्चा भी शामिल है। दुर्घटना सुबह के करीब 5.20 बजे की बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 13 माह में हेलिकॉप्टर क्रैश की चौथी घटना है। दुर्घटना में तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह, राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल और काशी जयसवाल शामिल है। मृतक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात निवासी है।
अगले आदेश तक उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी और डीजीसीए ने हेलिकॉप्टर सेवाओं को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। रविवार की सुबह हुई इस दुर्घटना ने डीजीसीए को सवालों को घेरे में ला दिया है
रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में पायलट राजवीर सिंह चौहान समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की वजह खराब मौसम, घना कोहरा और तेज हवाएं बताई जा रही है। इस कारण हेलिकॉप्टर रास्ता भटक गया और काचुला खर्क जंगल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में हेलिकॉप्टर पूरी तरह जल गया और मलबा बिखर गया। दुर्घटना स्थल पर घास काट रही नेपाली महिलाओं ने हादसे की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। दुर्घटना के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।