मेदिनीनगर : शुक्रवार को डेडीकेटेड प्रीमियर स्कूल में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन ई विनय मेहता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर गेस्ट के तौर पर स्कूल की प्रभारी प्राचार्या डॉ श्वेता कुमारी, सुप्रसिद्ध पत्रकार संजय पांडे, डेडीकेटेड सोसाइटी के सीओओ एस.के .एल.दास मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूल के समक्ष शिक्षक एवं शिक्षकायें के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे ।इस अवसर पर स्कूल की प्रभारी प्राचार्या डॉ श्वेता कुमारी ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
भारतीय संस्कृति से जुड़ी विभिन्न आकर्षक थीम पर प्रस्तुतियां :
प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक जागरूकता,प्रदूषण न फैलाओ ,पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान और भारतीय संस्कृति से जुड़ी विभिन्न आकर्षक थीम पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की मनमोहक वेशभूषा और आत्मविश्वासपूर्ण प्रदर्शन ने पूरे वातावरण को उत्साह से भर दिया और दर्शकों की तालियाँ थमने का नाम नहीं ले रही थीं।
मौके पर मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन ई विनय मेहता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाती हैं और उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। यही नन्हे मुन्हें बच्चे आगे चल कर देश में अपना नाम रौशन करेंगे।
प्रभारी प्राचार्या डॉ श्वेता कुमारी ने भी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय सदैव छात्रों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए ऐसे मंच प्रदान करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजयी विद्यार्थियों को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
समापन अवसर पर विद्यालय की उप-प्राचार्या नीलिमा मिश्रा ने आभार-प्रदर्शन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों का हृदय से धन्यवाद किया। मंच का सफल संचालन स्कूल के कोऑर्डिनेटर हरेंद्र नाथ ने किया।