चतरा : समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी माहेश्वरी प्रसाद यादव ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने हेतु की गई गतिविधियों तथा लापरवाह वाहन चालकों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाए गए जांच अभियानों की जानकारी प्रस्तुत की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बैठक में गुड समेरिटन पॉलिसी का उल्लेख करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह नीति लागू की गई है।

पॉलिसी के तहत दुर्घटना पीड़ित की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति को पुलिस पूछताछ, कानूनी कार्रवाई या अस्पतालों में औपचारिकताओं से पूरी तरह संरक्षण दिया गया है। ऐसे सहयोगियों की पहचान गोपनीय रखी जाती है और उनसे कोई शुल्क अथवा अनावश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने की बाध्यता नहीं होती।

उन्होंने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान समय पर मदद पहुँचाने वाले नेक नागरिकों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें गुड समेरिटन के रूप में सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा। इस नीति का उद्देश्य दुर्घटना के ‘गोल्डन आवर’ में अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना है।

डीटीओ ने बैठक में जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े भी साझा किए। इस अवधि में जिले में कुल 129 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 114 लोगों की मृत्यु तथा 71 लोग घायल हुए। आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने सभी कोल परियोजनाओं को कड़े निर्देश दिए कि 20 दिसंबर तक सभी परियोजनाओं में संचालित भारी वाहनों की स्पीड लिमिट 40 किमी/घंटा निर्धारित कर इसका अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ अभियान मोड में जांच संचालन करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, वन प्रमंडल पदाधिकारी (उत्तरी) राहुल मीणा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न कोल परियोजनाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी पंकज प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *