गढ़वा : एसडीएम संजय पांडे के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफ़ी विद एसडीएम” की आगामी कड़ी में इस बार पुस्तक विक्रेताओं और स्टेशनर्स को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम कल, मंगलवार को प्रातः 11 बजे अनुमंडल सभागार में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुस्तक व्यवसाय से जुड़े लोगों के हितों, पुस्तकों की आपूर्ति, मूल्य नियंत्रण, शैक्षणिक सत्रों के दौरान आने वाली चुनौतियों तथा स्थानीय बाजार से जुड़े मुद्दों सहित सामाजिक कार्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रशासन व पुस्तक विक्रेताओं के बीच बेहतर समन्वय पर भी विमर्श किया जाएगा।