LIVE PALAMU NEWS DESK: मंगलवार की सुबह ईडी(ED) ने रांची के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी ने इस् PMLA के बदले Foreign Exchange Management Act (FEMA) के तहत रेड मारी है। झारखंड में ईडी द्वारा FEMA के तहत की जाने वाली यह पहली छापेमारी है।


मंगलवार की सुबह करीब छह बजे ED ने नरेश केजरीवाल व उनके पारिवारिक सदस्यों के रांची, मुंबई और सूरत के कुल 15 ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी ने रांची में केजरीवाल के चर्च कंप्लेक्स स्थित कार्यालय समेत आवासीय ठिकानों को छापामारी के दायरे में शामिल किया है। आयकर विभाग द्वारा नरेश केजरीवाल के खिलाफ की गयी छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर ED ने इस मामले में FEMA के तहत जांच शुरू की थी।

ईडी द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच के दौरान केरजीवाल द्वारा विदेशों में धन निवेश किये जाने के सबूत मिले हैं। विदेशों में किये गये निवेश से जुड़े मामलों की जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन किये जाने से भी संबंधित जानकारी मिली है। प्रारंभिक जांच के दौरान ED को CA नरेश केजरीवाल द्वारा दुबई, अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों में निवेश से संबंधित सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर ईडी ने FEMA के तहत इस CA और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *