गढ़वा : गुरुवार को स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व में सेवानिवृत्त हवलदार जयप्रकाश यादव के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


अधिकारियों ने उनके साथ बिताए गए कार्यकाल को यादव करते हुए कहा कि हवलदार जयप्रकाश यादव अपने संपूर्ण सेवा काल में सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और दायित्वों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते रहे। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उन्होंने समय पर और पूरी ईमानदारी से निभाया।
समारोह के अंत में पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने उन्हें शॉल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।