मेदिनीनगर : एसपी रेष्मा रमेशन ने सदर थाने में तैनात एएसआई अभिमन्यु सिंह को निलंबित कर दिया। उन पर इंटरस्टेट शराब तस्करी में सहयोग करने और संबंधित वाहन मालिक से रुपये की मांग कराने का गंभीर आरोप है। दरअसल, गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के जोरकट के पास एक वाहन लावारिस हालत में मिली थी।

बाद में जांच करने पर पता चला कि इस वाहन की तस्वीर एएसआई अभिमन्यु सिंह ने ही सदर थाना प्रभारी लालजी को भेजी थी। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उन्हें मामले की जांच करने का निर्देश दिया। इसी बीच पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कब्जे में लिए गए उक्त वाहन को छुड़ाने के एवज में चार लाख रुपये की मांग की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन और चालक को पकड़ा।
पूछताछ में ड्राइवर ने स्वीकार किया कि एएसआई अभिमन्यु सिंह यूपी से आने वाली शराब तस्करी में उनकी मदद करते रहे हैं। ड्राइवर के अनुसार, गुरुवार को भी वो पड़वा से वाहन लेकर जोरकट पहुंचे थे और इसके बाद अभिमन्यु सिंह ने उसे अपनी निजी गाड़ी में बैठाकर वाहन मालिक से चार लाख रुपये की मांग की थी। ड्राइवर को बताया गया था कि यह रकम स्थानीय लोगों के दबाव में मांगी जा रही है।
घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस हरकत में आई और वाहन को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया। ड्राइवर के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर अभिमन्यु सिंह से पूछताछ करने पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया।