गढ़वा : जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां शुक्रवार को रात्रि करीब 7 बजे नगर ऊंटरी-विंढमगंज एन एच 75 मार्ग पर एक ट्रक के चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मझिआंव निवासी ब्यवसाई दिनेश सोनी के पुत्र हंशराज सोनी 24वर्ष के रूप में हुई है।

यह घटना मेराल के बाना मोड देवेंद्र लाइन होटल के पास हुआ है। घटना की सूचना पर एसआई रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर घायलों को मेराल प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक इलाज हेतु भेजवाया।
घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार सुकांत प्रसाद (28 वर्ष) चिनियां रोड निवासी एवं अनुराग ठाकुर (24 वर्ष) ने बताया कि वे बिंढमगंज बारात में शामिल होकर गढ़वा की ओर आ रहे थें तभी बाना मोड़ के पास पीछे से आ रहा हाईवा ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया।