लातेहार : रविवार को परिषदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मनिका प्रखंड के जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) गौतम कुमार साहू पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रमोशन, ट्रांसफर, पोस्टिंग, वेतन संधारण से लेकर नवनियुक्त सहायक आचार्यों की पदस्थापना तक हर काम में भारी-भरकम राशि की अवैध वसूली की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि डीएसई कार्यालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत शिक्षक राजीव कुमार और संतोष पांडेय के माध्यम से शिक्षकों से नियमित रूप से राशि की मांग की जाती है। आरोप यह भी है कि जिस शिक्षक द्वारा पैसे देने से इंकार किया जाता है, उनकी शिकायत एरिया ऑफिसर ऋषिकेश कुमार को भेजी जाती है। फिर मनमाने तरीके से स्कूलों की जांच कर उनका वेतन रोक दिया जाता है।जिप सदस्य ने बताया कि मध्य विद्यालय सिंजो के शिक्षक मनोज कुमार का तीन महीने से वेतन इसलिए रोका गया है क्योंकि उन्होंने कथित रूप से अवैध राशि देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि 72 प्राथमिक शिक्षकों को अपर प्राइमरी में प्रमोशन दिया गया है और प्रति शिक्षक लगभग 80 हजार रुपये की वसूली की गई। सिंह ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में डीएसई कार्यालय के माध्यम से लगभग तीन करोड़ रुपये की अवैध उगाही की गई है।

इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिला परिषद सदस्य किस आधार पर आरोप लगा रहे हैं, इसका कोई तथ्यात्मक प्रमाण नहीं है। डीएसई ने कहा कि विभागीय कार्यवाही पूरी तरह पारदर्शी और नियम अनुरूप होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक मनोज कुमार का वेतन अवैध वसूली के कारण नहीं, बल्कि उन पर लगे गंभीर आरोपों के आधार पर कार्रवाई के तहत रोका गया है। डीएसई ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रमोशन और पदस्थापन से संबंधित सभी प्रक्रियाएँ राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार ही की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *