LIVE PALAMU NEWS DESK : खूंटी जिले में क्रशर ऑफिस में हुई गोलीबारी की घटना का जिम्मा राहुल सिंह गिरोह ने ली है। सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राहुल सिंह गिरोह ने कहा कि नौ दिसंबर की रात खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के डोडमा स्थित क्रशर के ऑफिस में गोलीबारी की घटना हुई है।

इसकी जिम्मेवारी मैं राहुल सिंह लेता हूं। विज्ञप्ति में आगे लिखा है कि आज के बाद जो कोई व्यापारी हमें इग्नोर करने की सोच रखेगा, उसको हम सोचने लायक भी नहीं छोड़ेंगे। इसीलिए सुधर जाओ और जितना जल्दी हो सके मैनेज करो, यही बेहतर रहेगा तेरे और तेरे परिवार वालों और कर्माचारियों के लिए।