बरवाडीह/लातेहार : जिला परिषद लातेहार द्वारा बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत बस पड़ाव बरवाडीह में स्वपोषित योजना के तहत प्रस्तावित 26 दुकानों के निर्माण हेतु जमा किए गए सभी आवेदनों को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी उप विकास आयुक्त–सह–मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद लातेहार द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के माध्यम से दी गई है।

जारी सूचना के अनुसार जिन आवेदकों ने दुकान निर्माण के लिए आवेदन पत्र जमा किया था, वे कार्यालय से निर्गत नाजिर रसीद की मूल प्रति प्रस्तुत कर अपनी जमानत राशि के रूप में जमा की गई बैंक ड्राफ्ट कार्यालय समय में प्राप्त कर सकते हैं। जिला परिषद प्रशासन ने सभी संबंधित आवेदकों से समय पर कार्यालय पहुँचकर अपनी जमा राशि प्राप्त करने का अनुरोध किया है।