मेदिनीनगर : दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन मेमोरियल पलामू कप सीज़न-3 के पाँचवें दिन दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया। बारालोटा इलेवन के बल्लेबाज़ डब्लू ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर 101 रन की शतकीय पारी जड़ दी। यह टूर्नामेंट का पहला शतक है।
उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम ने मुकाबले में मजबूत पकड़ बनाई। दिन का टॉस डीसीए के राजू शुक्ला ने कराया, जिसमें बेलवाटिका ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो मैच के नतीजे को देखते हुए गलत साबित हुआ।बारालोटा इलेवन ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बेलवाटिका की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए 141 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। डब्लू को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एड वर्ल्ड के प्रोपराइटर मनीष सिंह ने दिया। वहीं तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के जमाने पर शहर के व्यापारी रौशन नाग ने 501 रुपए का विशेष इनाम प्रदान किया। आयोजक सन्नी शुक्ला और आशुतोष विनायक ने बताया कि अब टूर्नामेंट में केवल मजबूत टीमें बची हैं और कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले मैच और रोमांचक होंगे और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।