मेदिनीनगर : कचहरी चौक ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर से अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन ओवरब्रिज पर ही अटक गए और मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इसका असर शनिवार सुबह तक देखने को मिला, जब राहगीरों और स्कूली वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद वाहन चालक पुलिस को सूचना दिए बिना मौके से हटने लगे। हालांकि राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के पहुंचने पर एक मालवाहक में चालक मौजूद मिला, जबकि दूसरा चालक वाहन छोड़कर फरार पाया गया। माना जा रहा है कि रात के समय घने कोहरे के कारण विजीविलिटी कम थी, जिससे यह हादसा हुआ। ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पहले जेसीबी से वाहनों को हटाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में यातायात बहाल कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *