कांटेदार मुकाबले में बारालोटा इलेवन विजयी, पलामू पुलिस ने जीता दर्शकों का दिल
मेदिनीनगर : दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन मेमोरियल पलामू कप के अंतर्गत खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में बारालोटा इलेवन ने पलामू पुलिस को पराजित कर जीत दर्ज की। डीएसपी राजीव रंजन की कप्तानी में उतरी पलामू पुलिस टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन संघर्षपूर्ण खेल के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैच से पूर्व टॉस झामुमो नेता आशुतोष विनायक ने कराया।

टॉस जीतकर बारालोटा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सधे हुए बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर निर्धारित ओवरों में 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलामू पुलिस की टीम 162 रन पर सिमट गई। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रनों की दमदार पारी खेलने वाले इंद्र बहादुर सिंह को इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
उन्हें झामुमो नेता सन्नी शुक्ला ने बल्ला भेंट कर सम्मानित किया, जबकि मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी आशी लाइफ केयर के प्रोपराइटर अमितेश पाण्डेय ने प्रदान की।इस अवसर पर डीएसपी राजीव रंजन ने आयोजन की जमकर सराहना करते हुए कहा कि पलामू में इस स्तर का क्रिकेट आयोजन उन्होंने पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि मैदान और पिच दोनों उत्कृष्ट हैं और बारालोटा इलेवन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
साथ ही उन्होंने दर्शकों की खेल भावना की भी प्रशंसा की। पलामू पुलिस टीम के उप कप्तान सह थाना प्रभारी लालजी ने भी आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं। उन्होंने अंपायरों के निष्पक्ष फैसलों की भी सराहना की।
टूर्नामेंट के रनर-अप स्पॉन्सर एवं आशी लाइफ केयर के प्रोपराइटर अमितेश पाण्डेय ने घोषणा की कि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने पर आशी लाइफ केयर अस्पताल में निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी। मैच के दौरान कमेंट्री का दायित्व वेदप्रकाश और आशुतोष ‘लक्की’ ने निभाया, जिनकी रोचक टिप्पणी ने मैच के रोमांच को दोगुना कर दिया।