गढ़वा : एसडीएम संजय कुमार की पहल एवं देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के 15 वें दिन रविवार को सदर प्रखंड के धरमडीहा क्षेत्र पहुंचा। जहां महादलित एवं दलित समुदाय के जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।

जहां बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को गर्म वस्त्र, चप्पल सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें तत्काल राहत मिल सके। वितरण के दौरान टीम के सदस्यों ने लोगों से संवाद भी किया और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

एसडीएम और उनके सहयोगियों ने बताया कि बीते 15 दिनों से यह अभियान निरंतर विभिन्न वंचित बस्तियों में चलाया जा रहा है और अब तक हजारों जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुँचाकर मानवीय संवेदना और सहयोग की गर्माहट पहुँचाई जा चुकी है। इस अभियान के लिए आवश्यक वस्तुएँ समाज के भद्र एवं सक्षम नागरिकों, दानदाताओं और सामाजिक संगठनों के सहयोग से एकत्रित की गई हैं।

सदर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सामग्री वितरण नहीं, बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्गों के साथ खड़े होने का संदेश देना है। हम चाहते हैं कि सर्दी के इस मौसम में कोई भी परिवार असहाय महसूस न करे। उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी इस मानवीय मुहिम से जुड़ने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *