मेदिनीनगर :  गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ललगाड़ा गांव से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में घर मालिक सह गांजा तस्कर जयराम उरांव को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ललगाड़ा गांव निवासी जयराम उरांव अपने घर में गांजा सुखाकर उसका अवैध कारोबार कर रहा है। जिसके आलोक में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज मनोज कुमार झा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी कर टीम ने तस्कर व कच्चा गांजा किया बरामद

टीम ने रविवार की रात करीब 11.15 बजे जयराम उरांव के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर के अंदर रखे पांच प्लास्टिक और एक जूट के बोरे से कुल 43.5 किलोग्राम कच्चा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में ले लिया और जब्त गांजे को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से गांजा सुखाकर आसपास के इलाकों में इसकी बिक्री करता था। बरामद गांजे की बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई नेटवर्क की जांच कर रही है। इस संबंध में तरहसी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशीले पदार्थों के खिलाफ जिले में अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *