गढ़वा : गढ़वा के प्रमुख अंग्रेज़ी साप्ताहिक समाचार पत्र द गढ़वा पोस्ट के तत्वावधान में एक मीडिया सम्मेलन “बिमर्श” का आयोजन किया। जो कि एक उत्कृष्ट और विचारोत्तेजक आयोजन के रूप में सामने आया। कार्यक्रम अ उद्घाटन गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने किया।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि, “बिमर्श एक सराहनीय पहल है, जो मीडिया जगत और समाज के बीच स्वस्थ और सहजीवी संबंध को मजबूत करती है। यह सम्मेलन न केवल पत्रकारिता में गुणवत्ता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है, बल्कि समकालीन सामाजिक मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श का सशक्त मंच भी प्रदान करता है।”

इस अवसर पर द गढ़वा पोस्ट के प्रधान संपादक अनुज के. तिवारी ने अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “सार्वजनिक सेवा और प्रशासनिक दायित्वों में संजय कुमार का योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। ‘बिमर्श’ के माध्यम से हमारा प्रयास है कि मीडिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों और संभावनाओं पर सार्थक संवाद स्थापित किया जाए।”

मीडिया सम्मेलन ‘बिमर्श’ के दौरान पत्रकारिता के भविष्य, मीडिया का बदलता स्वरूप तथा सामाजिक परिवर्तन में मीडिया की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पैनल चर्चा, विचार-विमर्श और विषयगत प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम में गढ़वा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मीडिया पेशेवरों, पत्रकारों और विभिन्न हितधारकों की सहभागिता रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *