गढ़वा : सोमवार को उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज की उपस्थिति में सहायक आचार्य (वर्ग 6 से 8) के चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर विद्यालय आवंटन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया गया।

गणित व विज्ञान के अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत में गणित एवं विज्ञान विषय के कुल 12 अभ्यर्थियों को उनकी वरीयता एवं मेरिट सूची के आधार पर विद्यालय आवंटित किए गए। इसके पश्चात भाषा विषय के 43 अभ्यर्थियों को विद्यालयों का आवंटन किया गया। अंत में सामाजिक विज्ञान विषय के 114 अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के अनुसार विद्यालय प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों की पदस्थापना से जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक मिंज ने कहा कि यह प्रक्रिया शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा सभी चयनित सहायक आचार्यों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की जाती है।