चतरा : झारखंड राज्य धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत जिले के किसानों को उनकी धान उपज का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज से धान क्रय केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति का कार्य विधिवत प्रारंभ हो गया है। धान की खरीद सरकारी निर्धारित दर ₹24.50 प्रति किलोग्राम पर की जा रही है।

इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री ने दारियातु स्थित धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सभी धान क्रय केंद्रों पर पारदर्शी एवं सुचारू व्यवस्था के तहत धान की खरीद सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में आज से से धान अधिप्राप्ति प्रारंभ कर दी गई है।

उपायुक्त ने बताया कि किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना नहीं रहेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बिचौलियों से बचते हुए सरकारी धान क्रय केंद्रों पर ही अपनी उपज की बिक्री करें। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीतू सिंह, मुखिया अनिता यादव, नकुल यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थें।

इधर, चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने हफुआ स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें उनकी धान उपज का उचित एवं सुनिश्चित मूल्य प्राप्त होगा। सांसद ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी उपज की बिक्री सरकारी धान क्रय केंद्रों के माध्यम से करें, ताकि उनकी आय सुरक्षित रहे और उन्हें उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिल सके। इस अवसर पर क्षेत्र के कई किसान मौजूद थे। वहीं, धनखेरी पैक्स, इटखोरी में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन सिमरिया विधायक उज्जवल दास द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *