चतरा : मंगलवार को उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) के अंतर्गत नवनियुक्त मेडिकल पदाधिकारियों एवं पारा मेडिकल कर्मियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने नवनियुक्त कर्मियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएँ प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने सभी कर्मियों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, संवेदनशीलता एवं समर्पण भाव से करने का आह्वान किया, ताकि जिले के आमजनों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवनियुक्त कर्मियों को कार्य प्रणाली, दायित्वों एवं सेवा शर्तों से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *