मेदिनीनगर : विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने सदर प्रखंड के खनवा गांव स्थित आटा मिल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में आटा मिल संचालक गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वह अपना दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है।

जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कुछ गेहूं का बोरा, नगद रूपये, इलेक्ट्रॉनिक तराजू की चोरी हो गई है। घटना की सूचना पर आसपास लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि अब तक भुक्तभोगी ने घटना से संबंधित प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं करवाई है।